मेघालय, शिलांग: मेघालय सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के मामलों में मामूली गिरावट को देखते हुए राज्य में लागू लॉकडाउन की अवधि को 1 सप्ताह बढ़ाने का फैसला किया है। ताजा आदेश 7 जून से 14 जून के लिए प्रभावी होगी।
यहां बताना प्रसांगिक होगा कि अब तक राज्य में चार बार लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया जा चुका है। इस बारे में मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा का कहना है कि भले ही संक्रमितों की संख्या घट रही है लेकिन सकारात्मकता का दर में अब भी कोई सुधार नहीं हुआ है। मुख्यमंत्री का कहना है कि बार-बार लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने से लोगों को बेहद परेशानी हो रही है।
फिलहाल सरकार के हाथों में कोई विकल्प नहीं बचा है। सरकार को भी मजबूरन अंतिम विकल्प का इस्तेमाल करना पड़ रहा है।