उत्तर प्रदेश, लखनऊ : समाजवादी पार्टी (सपा) ने प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं। ददरौल (शाहजहांपुर) से पूर्व मंत्री अवधेश कुमार वर्मा, गैंसड़ी (बलरामपुर) से राकेश यादव और दुद्धी (सोनभद्र) सीट से पूर्व विधायक विजय सिंह गोंड को प्रत्याशी बनाया है। इन प्रत्याशियों की सूची देर रात जारी की गई। ददरौल से प्रत्याशी बनाए गए अवधेश कुमार वर्मा वर्ष 2022 के चुनाव में सपा से टिकट कटने पर भाजपा में शामिल हो गए थे। अब सपा ने उन पर फिर दांव लगाया है। गैंसड़ी विधानसभा सीट से पूर्व विधायक स्व. डॉ. एसपी यादव के पुत्र राकेश यादव को ही प्रत्याशी बनाया गया है। डॉ. एसपी यादव के निधन से यह सीट रिक्त हुई थी। वहीं दुद्धी से कई बार के विधायक विजय सिंह गोंड को सपा ने मैदान में उतारा है।
भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त
मणिपुर, इंफाल : राज्य में सुरक्षा बलों ने पहाड़ी और घाटी जिलों के सीमांत और संवेदनशील इलाकों में अपने लगातार...
Read more