उत्तर प्रदेश, लखनऊ : भारतीय डेविस कप टीम के गैर खिलाड़ी कप्तान रोहित राजपाल ने गुरुवार को लखनऊ के गोमती नगर स्थित विजयंत खंड मिनी स्टेडियम में मोरक्को के साथ होने वाले डेविस कप विश्व ग्रुप-2 मुकाबले के लिए अपनी पांच सदस्यीय टीम की घोषणा की। यह मुकाबला शनिवार और रविवार को खेला जाएगा। मोरक्को से भिड़ने वाले भारतीय टीम का खुलासा करते हुए राजपाल ने कहा कि इसमें दिग्गज रोहन बोपन्ना के अलावा सुमित नागल, युकी भांबरी, शशिकुमार मुकुंद और दिग्विजय प्रताप सिंह को शामिल किया गया है। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की कार्यकारी समिति के सदस्य राजपाल ने आगे कहा मोरक्को से एक अनुरोध आया था और रेफरी के साथ चर्चा के बाद हमने मैच का समय बदलने का फैसला किया। यह टेनिस की बेहतर गुणवत्ता के लिए किया गया है। जरूरत पड़ने पर हम फ्लड लाइट में भी खेलने के लिए भी तैयार हैं। इस बीच मोरक्को के कोच मेहदी ताहिरी ने भी अपनी टीम की घोषणा कर दी। भारत से भिड़ने वाले पांच खिलाड़ी- इलियट बेंचेट्रिट, यासिन डिलीमी, एडम माउंडिर, वालिद अहौदा और यूनुस लालामी लारौसी हैं।
भाजपा ने दिल्ली के लिए जारी किया संकल्प पत्र
नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा के संकल्प पत्र को लॉन्च करते हुए सांसद अनुराग ठाकुर ने...
Read more