मध्य प्रदेश, उज्जैन : उज्जैन में फर्जी दस्तावेज तैयार कर दो लोगों ने एक व्यक्ति से जमीन का सौदा कर 18 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली। मामले में जांच के बाद पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर तलाश शुरू की है। पंवासा थाना पुलिस ने बताया कि शंकरपुर में रहने वाले सौरभ पिता राजेन्द्र शर्मा (31) मक्सीरोड पर ही खेती के लिये भूमि सर्वे क्रमांक 73/1 रकबा नंबर 0.104 का सौदा संजय पिता सत्यानारायण मूंदड़ा निवासी निकास चौराहा और शैलेन्द्र सिंह पिता चांदमल शाह निवासी शिवाजी पार्क से 2017 में किया था। दोनों ने फर्जी शासकीय दस्तावेज बनाकर सौरभ से 18 लाख में भूमि का सौदा कर लिया। दोनों फर्जी दस्तावेजों के आधार पर रजिस्ट्री तक करा दी। सौरभ ने भूमि का नामातंरण करने के लिए तहसील कार्यालय में आवेदन दिया। जहां सामने आया कि उक्त सर्वे नंबर की भूमि न तो संजय मूंदडा के नाम है न ही शैलेन्द्र शाह के नाम। दस्तावेज भी फर्जी है। अपने साथ धोखाधड़ी होने पर सौरभ ने मामले की शिकायत पंवासा थाने पहुंचकर की। पुलिस ने जांच के बाद मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर चढ़ा वैश्विक पारा
अमेरिका, वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 5 नवंबर को होने वाले हैं। चुनाव में लगभग 244 मिलियन मतदाता (24.4 करोड़)...
Read more