मध्य प्रदेश, भोपाल : मध्य प्रदेश सरकार ने दिवाली से पहले अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (डीए) 46 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया है, । यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। अधिकारी ने बताया कि यह बढ़ोतरी एक जनवरी 2024 से प्रभावी होगी। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि दिवाली पर सभी कर्मचारियों को मेरी शुभकामनाएं। राज्य सरकार ने महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला किया है। मेरी ओर से आपको बधाई हो। दो अवसर हैं- दिवाली और मध्य प्रदेश का स्थापना दिवस। आपका ख्याल रखना हमारी जिम्मेदारी है। मैं कहना चाहता हूं कि 46 फीसदी महंगाई भत्ते को मंजूरी दे दी गई है,इसे 1 जुलाई 2023 से प्रभावी कर दिया गया है, एरियर किश्तों में दिया गया है। अब 1 जनवरी 2024 से 50 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता दिया जाएगा। मालूम हो कि कांग्रेस विधायक और उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से मोहन सरकार से कर्मचारियों के डीए बढ़ाने की मांग की थी। उन्होंने लिखा है कि वेतन सभी कर्मचारियों का अधिकार है, दिवाली तभी रौशन होगी जब उन्हें 7 प्रतिशत डीए प्राप्त होगा।
बैठकों में अब नहीं होगा अधिकारियों के पदनामों का उल्लेख
हिमाचल प्रदेश, शिमला : हिमाचल प्रदेश के विभिन्न विभागों की बैठकों की कार्यवाही में अब अधिकारियों के नाम या पदनामों...
Read more