मध्य प्रदेश, भोपाल : 2024 की विदाई और नए साल 2025 का जश्न मनाने के लिए राजधानी में सभी प्रकार की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इसी के साथ ही पुलिस ने भी भी सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी कर ली है। नववर्ष की पूर्व संध्या पर शहर की सड़कों पर 700 पुलिस कर्मचारी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे। इसके साथ ही 25 स्थानों पर फिक्स चेकिंग पाइंट लगाए गए हैं। इन स्थानों पर ब्रीथ एनालाइजर के साथ शराब पीकर वाहन चलाने वालों की चेकिंग की जाएगी। इसके साथ ही 50 बॉडीवार्न कैमरों के साथ पुलिस कर्मचारी अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग करेंगे। पुलिस पुलिस अधिकारी इस चेकिंग व्यवस्था की लाइव रिपोर्टिंग देख सकेंगे। पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र ने बताया कि नए साल के जश्न के दौरान भोपाल में किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति नहीं बने, इसके लिए पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। शाम छह बजे से ही सड़कों पर पुलिस बल तैनात कर दिया जाएगा, जो देर रात तक मौजूद रहेगा। इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने, सड़कों पर हुड़दंग मचाने और ओवर स्पीडिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। होटल, रेस्टारेंट और क्लबों में आयोजित होने वाले कार्यक्रम निर्धारित समय तक चलेंगे। बगैर अनुमति और निर्धारित समय के बाद तेज आवाज में डीजे बजाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस आयुक्त ने बताया कि नए साल के जश्न में किसी प्रकार का विघ्न नहीं पड़े, लोगों के बीच लड़ाई-झगड़ों की नौबत नहीं आए और एक्सीडेंट नहीं होने पाएं, इसके लिए पुलिस पूरी सतर्कता के साथ तैनात रहेगी। पुलिस ने अपील की है कि शराब पीकर वाहन नहीं चलाएं, ओवर स्पीड पर वाहनों को नहीं दौड़ाएं। चौराहों और तिराहों पर लगे ट्रैफिफ सिग्नल का पालन करें। दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट अवश्य लगाएं। दोपहिया वाहन पर तीन सवारी नहीं बिठाएं। ऐसा करने वालों पर यातायात पुलिस स्पीड रडार और इंटरसेप्टर वाहनों की मदद से नजर रखेगी और नियमों का उल्लंघन होने पर कार्रवाई की जाएगी।
10 मार्च को पेश होगा बजट
असम, गुवाहाटी : असम विधानसभा का बजट सत्र 17 फरवरी से शुरू होने जा रहा है, जो 25 मार्च को...
Read more