मध्य प्रदेश, भोपाल : प्रदेश को एक और बड़ी सौगात मिली है। केंद्र ने दतिया एयरपोर्ट को सार्वजनिक उड़ानें शुरू करने की अनुमति दे दी है। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने इसके आदेश जारी किए हैं। यह अनुमति 3-सी/वीईआर श्रेणी की होगी, जो यात्री विमानों के संचालन के लिए दी जाती है। एयरपोर्ट 118 एकड़ में फैला है। रनवे 1810 मीटर लंबा और 30 मीटर चौड़ा है। टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल 768 वर्ग मीटर है। 100 यात्री प्रति घंटे की क्षमता है। बता दें कि सितंबर 2024 से पहले प्रदेश में केवल 5 हवाई एयरपोर्ट भोपाल, इंदौर, जबलपुर, खुजराहो और ग्वालियर को ही लाइसेंस मिले थे। मोहन सरकार के प्रयास और केंद्र के सहयोग से रीवा, सतना और अब दतिया हवाई अड्डे को भी अनुमति मिली। 24 फरवरी को शुभारंभ के बाद से ही दतिया हवाई अड्डे को आम यात्रियों के लिए शुरु कर दिया जाएगा। पहली फ्लाइट भोपाल से दतिया, दतिया से खजुराहो होते हुए वापस भोपाल के लिए रवाना होगी। एयरपोर्ट के डायरेक्टर साजिद हकीम के अनुसार पूर्व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के प्रयासों से दतिया में हवाई अड्डा शुरू होने जा रहा है। मध्य प्रदेश के दतिया जिले को एक बड़ी सौगात दतिया हवाई अड्डे के रूप में मिलने जा रही है। अगर हम बात करें तो आसपास के राज्यों की तो उत्तर प्रदेश के झांसी में हवाई अड्डा नहीं है, लेकिन अब दतिया में हवाई अड्डा बन जाने से उत्तर प्रदेश के सरहदी क्षेत्रों में रहने वाले भी दतिया से हवाई यात्रा कर सकेंगे।
रियान पराग 3 मैचों के लिए होंगे कप्तान
असम, गुवाहाटी : आईपीएल 2025 के पहले तीन मुकाबलों में रियान पराग राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करेंगे। असम के बल्लेबाज...
Read more