मध्यप्रदेश, भोपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की मदर इंडिया कॉलोनी में बीते देर रात क्लोरीन गैस टैंक लीक होने का मामला सामने आया है। इस गैस के फैलने से बस्ती में ही रहने वाले लोगों की आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ होने लगी है। वहीं इससे लोग घरों से बाहर निकल गए हैं। वहीं एक महिला समेत 11 लोगों को हमीदिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इनमें से कई लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें अच्छा लगने पर वापस घर भेज दिया गया है। घटना बाबत भोपाल के कलेक्टर अविनाश लावनिया ने बताया कि, क्लोरीन गैस रिसाव की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची है। एंबुलेंस से 3 मरीजों को हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं मामले पर मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने एक ट्वीट में बताया कि हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराए गए लोगों के स्वास्थ्य में निरंतर सुधार है। चिकित्सक और अस्पताल प्रबंधन समुचित इलाज के लिए तत्परता से जुटे हुए हैं।
रिश्वत लेते तीन गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश, कुल्लू : विजिलेंस ने कुल्लू में खाद्य सुरक्षा विभाग के कार्यालय में दबिश देकर सहायक आयुक्त व खाद्य...
Read more