मध्य प्रदेश, भोपाल : मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर से आयोजित किया जाएगा। पांच दिवसीय सत्र को लेकर विधानसभा सचिवालय ने राजभवन को प्रस्ताव भेजा है। हालांकि विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों का कहना है कि 19 दिसंबर से सत्र आयोजित करने का प्रस्ताव भेजा है। राजभवन से स्वीकृति मिलने के बाद सत्र की अवधि को लेकर जानकारी जारी की जाएगी। सचिवालय के अधिकारियों का कहना है कि राजभवन से प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने के बाद शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर से 23 दिसंबर तक आयोजित होगा। विधानसभा सत्र के दौरान अनुपूरक बजट को मंजूरी दी जाएगी। हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के बीच मुलाकात हुई थी। ऐसे में माना जा रहा है कि दोनों के बीच विधानसभा की तारीख और अवधि को लेकर चचार् हुई।
रिश्वत लेते तीन गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश, कुल्लू : विजिलेंस ने कुल्लू में खाद्य सुरक्षा विभाग के कार्यालय में दबिश देकर सहायक आयुक्त व खाद्य...
Read more