मध्य प्रदेश, भोपाल : टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली लवलीना बरगोहाई ने आज भोपाल में शानदार जीत दर्ज करते हुए यहा जारी छठी इलीट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। उम्मीदों पर खरा उतरते हुए असम की मुक्केबाज ने 75 किग्रा भार वर्ग के अंतिम-16 दौर के मैच में ओडिशा की पूजा नायक को आसानी से हरा दिया। लवलीना के लगातार हमले और शक्तिशाली मुक्के उनके प्रतिद्वंद्वी के लिए बहुत मजबूत साबित हुए। यही कारण था कि बाउट के पहले राउंड में कुछ ही पलों के बाद रेफ़री ने मैच रोक दिया। इस तरह लवलीना रेफरी स्टॉप्स कॉन्टेस्ट के फैसले के आधार पर आगे जाने में सफल रहीं। इस बीच रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (आरएसपीबी) की 2016 विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता सोनिया लाठर ने भी कर्नाटक की दिव्यानी के खिलाफ वाकओवर दिए जाने के बाद 57 किग्रा भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। तमिलनाडु की एस. कलाइवानी अंतिम-8 बर्थ हासिल करने वाली अन्य मुक्केबाज हैं। उन्होंने 48 किग्रा भार वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में राजस्थान की स्वाति आर्य को एकतरफा अंदाज में 5-0 के अंतर से हराया। राजस्थान की अर्शी खानम और झलक तोमर ने भी अपने-अपने मैचों में समान रूप से 5-0 की जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। खानम ने जहां 54 किग्रा भार वर्ग में उत्तर प्रदेश की आइस प्रजापति को हराया, वहीं तोमर (50 किग्रा) ने असम की कंपी बोरो को आराम से हराया। हरियाणा के लिए कल्पना ने 50 किग्रा भार वर्ग में महाराष्ट्र की जान्हवी वाघमारे के खिलाफ 5-0 के अंतर से जीत दर्ज की। उत्तर प्रदेश की ओर से रजनी सिंह (48 किग्रा) और रिंकी किशोर (50 किग्रा) ने भी क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। रजनी ने पंजाब की सुविधा भगत को बिना पसीना बहाए 5-0 से हराया जबकि रिंकी किशोर ने आरएससी के आधार पर आंध्र प्रदेश की कविता परवाड़ा को हराया।मौजूदा प्रतिष्ठित कार्यक्रम में 12 भार वर्गों में प्रतिस्पर्धा करते हुए 302 मुक्केबाजों की भागीदारी देखी जा रही है। क्वार्टर फाइनल शनिवार को खेला जाएगा।
गुवाहाटी में पहली बार खेला जाएगा टेस्ट मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 22 से 26 नवंबर के बीच होगा मुकाबला
नई दिल्ली : वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम इंडिया के कार्यक्रमों की घोषणा...
Read more