मध्य प्रदेश, भोपाल : राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में सिर्फ नेहरू परिवार का महिमामंडन किया गया है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार आने के बाद देश के बलिदानियों को याद किया जा रहा है। कांग्रेस ने नेहरु और इंदिरा गांधी तक इतिहास को सीमित किया है, जबकि भाजपा की सरकार के बाद सरकारों ने महापुरुषों को कृतज्ञता ज्ञापित करना शुरू किया है। उन्होंने कमलनाथ से पूछा कि वह बताएं कि 15 महीने में शंकर शाह और रघुनाथ शाह को क्यों याद नही किया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सभी क्रांतिकारी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करती आई है, जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर किया है। उपराष्ट्रपति अमर बलिदानी शंकर शाह और रघुनाथ शाह को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। कूनो नेशनल पार्क में चीते लाये जाने पर कांग्रेस ने सवाल उठाए थे। उनके बयान पर पलटवार करते हुए विश्वास सारंग ने कहा कि कांग्रेस और कमलनाथ को केवल नकारात्मक बात करने की आदत है। कूनो में पीएम मोदी ने जो चीता प्रोजेक्ट शुरू किया वो बहुत महत्वपूर्ण है। इस निर्णय से वन और वन्य प्राणियों के संरक्षण का विचार प्रतिपादित होता है।
बाजाशेयरर रहा बंद
नई दिल्ली : इस्लाम धर्म लंबियों का पवित्र त्योहार ईद उल फितर के मौके पर आज नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई)...
Read more