मध्य प्रदेश, इंदौर : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आइपीएल-2025 के लिए अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। फ्रेंचाइजी ने फाफ डुप्लेसिस के बाद इंदौर के 31 वर्षीय रजत पाटीदार को टीम की कमान सौंपी है। रजत पहले भी आरसीबी के खिलाड़ी थे। उन्हें इस बार आरसीबी ने 11 करोड़ रुपए में रिटेन किया था। इंदौर से वेंकटेश अय्यर और आवेश खान भी अपनी फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। रजत ने कहा कि विराट का अनुभव मदद करेगा।पाटीदार ने कहा, मैं बहुत ज्यादा अभिव्यक्त नहीं कर सकता। पर मैं यह जानता हूं कि खिलाडिय़ों को ऐसा माहौल देना जरूरी है, जहां वे सहज महसूस करें। आरसीबी ड्रेसिंग रूम में अनुभवी नाम उन्हें कप्तानी के चुनौतीपूर्ण काम से बाहर निकालने में मेरी मदद करेंगे। यह मेरे लिए क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ खिलाडिय़ों में से एक (कोहली) से सीखने का शानदार अवसर है।
गुवाहाटी में पहली बार खेला जाएगा टेस्ट मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 22 से 26 नवंबर के बीच होगा मुकाबला
नई दिल्ली : वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम इंडिया के कार्यक्रमों की घोषणा...
Read more