मध्य प्रदेश, शाजापुर : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शाजापुर जिले के गुलाना में 42 करोड़ की लागत से भव्य आधुनिक सुविधाओं वाला सीएम राइज स्कूल भवन का जायजा लेने के साथ ही स्कूली बच्चों से भी संवाद किया। शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार जिले के प्रभारी मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव सहित कई आला नेता कार्यक्रम में मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे शामिल हुए, जो हाथों में तख्तियां लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान का आभार जताते हुए दिखाई दिए। वहीं मौजूदा जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसे फूल के बिना बगिया सूनी है, जैसे तारों बिना आकाश सूना है, जैसे धन के बिना व्यापार सूना है और जैसे बच्चों के बिना परिवार सूना है। ठीक वैसे ही शिक्षा के बिना जीवन सूना है। अटल जी ने स्कूल चलें हम अभियान को 23 साल पहले शुरू किया था। उन्होंने कहा था सवेरा हो गया है, चिड़िया घोंसले से निकल रही है, स्कूल की घंटी बज गई है, बच्चे सब स्कूल जा रहे हैं, हम भी तैयार हैं, स्कूल चलें हम मिलकर स्कूल चले हम, इसके दरवाजे से दुनिया के हर दरवाजे खुलते हैं कोई आगे चलता है हम पीछे चलते है रोके से ना रुके हम, मर्जी से चलें हम, बादल सा गरजे हम, सावन सा बरसे हम, सूरज सा चमके हम, स्कूल चलें हम।
बापू को अर्पित की गई श्रद्धांजलि
नई दिल्ली : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 155वीं जयंती है। इस मौके पर पीएम मोदी, नेता प्रतिप्रक्ष राहुल गांधी...
Read more