मध्य प्रदेश, इंदौर : इंदौर में आठ से दस जनवरी तक होने वाले प्रवासी सम्मेलन में 5जी नेटवर्क की लॉन्चिंग की तैयारी है। इसके लिए रिलायंस जियो की टीम ने विजय नगर क्षेत्र में टेस्टिंग भी शुरू कर दी है। पिछले दिनों मुबंई में कंपनी के अफसरों के साथ हुई मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बैठक में यह तय हो गया था। इसके बाद प्रवासी सम्मेलन विभाग के प्रभारी मनीष सिंह इंदौर में कंपनी के अफसरों से मिल चुके हैं।इंदौर में अगले महीने तक टेस्टिंग पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है। कंपनी के अफसरों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि शहर में कंपनी के 300 से ज्यादा टॅावर है। इनमें 5जी सुविधा देने के लिए नए उपकरण लगाए जा रहे हैं। इन टॅावरों को 5जी में तब्दील करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। प्रवासी भारतीय सम्मेलन ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में होगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होने वाले हैं। इसके अलावा देश के कई बड़े उद्योगपति भी इस सम्मेलन में आने वाले हैं। जियो कंपनी की एक टीम इंदौर आ चुकी है और उसने 5जी नेटवर्क की टेस्टिंग का काम शुरू कर दिया है।
सोनोवाल तीन दिवसीय सिंगापुर यात्रा पर
नई दिल्ली : केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्वानंद सोनोवाल सिंगापुर समुद्री सप्ताह में भाग लेने के लिए सिंगापुर...
Read more