नई दिल्ली/भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में हुए मौत का कुआं हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा कि मध्य प्रदेश के विदिशा में हुए हादसे काफी दुखजनक है।
वे शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हैं। उन्होंने घोषणा की कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के गंजबासौदा में 15 जुलाई की रात को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। जिले की लाल पठार में एक बच्चा कुएं में गिर गया।
जब बच्चे को अपने से बचाने के लिए लोग वहां पहुंचे तो कुआं ही धंस गया। बताया जाता है कि आसपास अत्यधिक भीड़ होने की वजह से यह हादसा हुआ। हादसे के बाद राहत एवं बचाव अभियान में जुटी एनडीआरएफ ने कुएं से 11 लोगों के शव बाहर निकाला और 19 लोगों को जिंदा बचा लिया। घायलों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।
हादसे में मारे गए बच्चे का भी शव बरामद कर लिया गया है। मालूम हो कि घटना के बाद राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए। मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा था कि घायलों को मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी।