महाराष्ट्र, पुणे : मौजूदा यूएस ओपन चैंपियन राजीव राम और जोए सैलिसबरी चार भारतीयों के साथ टाटा ओपन महाराष्ट्र के पांचवें संस्करण में स्टार खिलाड़ियों से सजे मैदान में उतरेंगे। इन खिलाड़ियों में मौजूदा चैंपियन रोहन बोपन्ना और रामकुमार रामनाथन भी शामिल हैं। दक्षिण एशिया का एकमात्र एटीपी 250 इवेंट 31 दिसंबर से 7 जनवरी, 2023 तक पुणे के बालेवाड़ी स्टेडियम में होगा। वर्ल्ड नंबर-3 राम और वर्ल्ड नंबर-4 सैलिसबरी की जोड़ी ने सात की कंबाइंड टीम रैंकिंग के साथ टाटा ओपन महाराष्ट्र में प्रवेश किया है। तीन बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन अमेरिकी-ब्रिटिश जोड़ी ने 2022 सीजन में अविश्वसनीय सफलता का आनंद लिया। इन दोनों ने लगातार दूसरी बार यूएस ओपन खिताब जीता और तुरिन में आयोजित सीजन-एंडिंग एटीपी फाइनल्स को जीतकर वर्ष की समाप्ति की। इससे पहले भी हालांकि इन दोनों ने दो एटीपी मास्टर्स 1000 खिताब जीते। टाटा ओपन महाराष्ट्र के टूर्नामेंट निदेशक प्रशांत सुतार ने कहा हम मौजूदा यूएस ओपन चैंपियन राजीव राम और जोए सैलिसबरी का टाटा ओपन महाराष्ट्र में स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं। इन खिलाड़ियों के आने से युगल टीमों के बीच की प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है। बीते साल के चैंपियन रोहन बोपन्ना और रामकुमार रामनाथन सहित चार भारतीयों के होते हुए इस वर्ग में जोरदार मुकाबले होंगे। टूर्नामेंट में घरेलू प्रशंसकों के सामने अपने खिलाड़ियों का दबदबा देखना हमेशा शानदार होता है और हम आगामी संस्करण में भी इसी तरह के गेमप्ले की उम्मीद करते हैं। अखिल भारतीय टेनिस संघ के संयुक्त सचिव और एमएसएलटीए के सचिव सुंदर अय्यर ने कहा मुझे चार भारतीयों को टेनिस जगत के शीर्ष सितारों के साथ मुख्य ड्रा में देखकर खुशी हो रही है। चैंपियन जोड़ी-राम और सैलिसबरी का इस साल यहां खेलना शानदार होगा। यह रोमांचक होने वाला है। हमने देखा है कि भारतीय पिछले साल क्या करने में सक्षम हैं और मुझे उम्मीद है कि आगामी संस्करण भी घरेलू प्रशंसकों के सामने खेलने से हमारे खिलाड़ियों को एक लिहाज से मनोवैज्ञानिक बढ़त दिलाएगा। इस तरह के बड़े आयोजनों में भारतीयों का अच्छा प्रदर्शन हमेशा हमारे लिए सुखद रहा है।
असम विधानसभा का बजट 17 फरवरी से
असम, गुवाहाटी : असम विधानसभा का इस वर्ष का बजट सत्र 17 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। राज्यपाल...
Read more