पश्चिम बंगाल, आसनसोल : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आरोप लगाया कि वह महाराष्ट्र में शिवसेना के नेतृत्व वाली सरकार को गिराने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही है। यह देश के संघीय ढांचे के भविष्य के लिए बेहद चिंताजनक है। उन्होंने भाजपा नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक जुबैर अहमद और कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ की गिरफ्तारी सत्य उजागर करने के प्रयास पर लगाम लगाने के लिए हुई है, जबकि समुदायों के बीच नफरत फैलाने वाले खुलेआम घूम रहे हैं। उनका यह भी कहना था कि मीडिया का एक वर्ग ऐसे मामलों के बारे में चुप्पी साध लेता है और ऐसी खबरों को हवा देता है जिसका जनता से कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने मोहम्मद जुबैर और तीस्ता सीतलवाड़ गिरफ्तारी पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि आखिरकार उन्होंने क्या गलत किया। क्या सच बोलना या सच को उजागर करना अपराध है? सरकार के खिलाफ बोलने वालों को सुरक्षा एजेंसियों के सहारे या तो परेशान किया जाता है या फिर गिरफ्तार कर लिया जाता है। उन्होंने उनकी तत्काल रिहाई की मांग की।
भाजपा ने दिल्ली के लिए जारी किया संकल्प पत्र
नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा के संकल्प पत्र को लॉन्च करते हुए सांसद अनुराग ठाकुर ने...
Read more