महाराष्ट्र, मुंबई : घरेलू शेयर बजार शुरुआती कारोबार में हरे निशान पर खुला। फिलहाल सेंसेक्स 344.1 अंकों बढ़त के साथ 58,418.78 पर कारोबार करता दिख रहा है। दूसरी ओर निफ्टी 99.75 अंक चढ़कर 17,207.25 पर पहुंच गया है।अमेरिकी शेयर बाजार का प्रमुख संवेदी सूचकांक डाऊ ज मंगलवार को 316 अंक ऊपर बंद हुआ। डाऊ जोन्स इंडस्ट्रियल 0.98 फीसद की बढ़त के साथ 32,560 पर बंद हुआ। वहीं एसक 500 ने भी 1.30 प्रतिशत की बढ़त हासिल की और 4,002 पर बंद हुआ। जबकि, नैस्डैक कंपोजिट 1.58 प्रतिशत उछल कर 11,860 पर बंद हुआ। उधर शुरुआती कारोबार में अडानी ग्रुप के शेयर उछल रहे थे। पोर्ट्स से लेकर पावर तक ग्रीन नजर आ रहा था। अडानी ग्रीन 5 फीसद के अपर सर्किट पर था। अडानी पावर, अडानी टोटल गैस, अडानी ट्रांसमिशन भी तेजी थी।
वॉटसन केकेआर में सहायक कोच
वॉटसन केकेआर में सहायक कोच पश्चिम बंगाल, कोलकाता : कोलकाता नाइट राइडर्स ने आगामी टाटा इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के...
Read more






