महाराष्ट्र, मुंबई : अल्टीमेट टेबल टेनिस (यूटेटे) ने आज मुंबई में कोच प्रारूप का आयोजन किया, जिसमें छह फ्रेंचाइजी टीमों ने 13 से 30 जुलाई तक होने वाली लीग के आगामी संस्करण के लिए अपने-अपने कोच चुने। यूटेटे संस्करण 4 कोच प्रारूप में यूटेटे के को प्रमोटर नीरज बजाज और वीटा दानी ने टीम मालिकों के साथ हिस्सा लिया। टीम मालिकों ने पूल में उपलब्ध टैलेंट में से एक भारतीय और एक विदेशी कोच चुनकर संस्करण के लिए अपना पहला रणनीतिक कदम उठाया। प्रारूप की शुरुआत प्रत्येक टीम के चयन के क्रम या क्रम को निर्धारित करने के साथ हुई। इसमें प्रत्येक टीम ने राउंड-1 के लिए एक पाउच से क्रमांकित गेंद (1-6) उठाया। राउंड-2 के लिए ऑर्डर उलट दिया गया। लीग की सबसे नई टीम-बेंगलुरू स्मैशर्स ने राउंड-1 में पहला सेलेक्शन करते हुए सचिन शेट्टी तो भारतीय कोच के रूप में चुना और फिर दूसरे राउंड में स्लोवेनिया की वेस्ना ओजस्टरसेक को अपने विदेशी कोच के रूप में टीम में शामिल किया। जिन टीमों ने अपने कोचों का चयन कर लिया है, वे अगले महीने की शुरुआत में होने वाले यूटीटी संस्करण 4 प्लेयर प्रारूप के लिए अपनी तैयारी शुरू करेंगी। नीरज बजाज और वीटा दानी टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित हो रहे इस फ्रेंचाइजी बेस्ड लीग के प्रोमोटर हैं। लीग का आगामी सीजन पुणे में महालुंगे स्थित बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा।
वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर हुआ महंगा
नई दिल्ली : तेल विपणन कंपनियों ने पिछले सितंबर की तरह इस बार भी 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी गैस...
Read more