महाराष्ट्र, मुंबई : शेयर बाजार में आज खुलते ही जबरदस्त तेजी देखी गई है। जहां सेंसेक्स 300 अंकों की बढ़त के साथ खुलकर 67 हजार के करीब पहुंच गया, वहीं निफ्टी भी करीब 60 अंकों की बढ़त के साथ 19,750 के पार है। इस जबरदस्त उछाल के साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही अपने सर्वोच्च उच्चतम स्तर पर पहुंच चुके हैं। शेयर बाजार में आज जिन शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई, उनमें बैंकिंग सेक्टर सबसे आगे रहा। एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड, आईसीआईसीआई बैंक, विप्रो और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर सुबह ही तेजी के साथ खुले। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते की रिकॉर्ड तेजी के बाद इस हफ्ते भी बाजार की उड़ान जारी है। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भी बुल्स के पावर के आगे बीयर्स हथियार डालते नजर आ रहे हैं। सेंसेक्स में 550 से अधिक अंकों की बढ़त दिखी थी और यह 66,611.36 अंकों के स्तर के पार पहुंच गया। वहीं दूसरी ओर निफ्टी पहली बार 19700 के स्तर के पार पहुंच गया।
असम में है 14 अंतर्राष्ट्रीय सीमा चौकियाँ
असम, गुवाहाटी : असम के सीमा सुरक्षा एवं विकास विभाग के मंत्री अतुल बोरा ने असम विधानसभा में बताया कि...
Read more