महाराष्ट्र, मुंबई : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार के साथ हाल ही में हुई मुलाकात को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि पिछले हफ्ते पुणे में राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार के साथ उनकी मुलाकात के दौरान कुछ खास नहीं हुआ। ऐसे में बैठक के बारे में ज्यादा कयास लगाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि पवार साहब पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं। मीडिया परिवार के सदस्यों के बीच हुई बैठक को लेकर तरह-तरह के कयास लगा रहा है। इससे भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है। यह सोचने का कोई कारण नहीं है कि बैठक में कुछ भी असामान्य हुआ। इससे पहले शनिवार को पुणे में एक बिजनेसमैन के आवास पर शरद पवार और अजित पवार के बीच हुई गोपनीय बैठक के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई थी। बैठक में वरिष्ठ नेता जयंत पाटिल भी मौजूद थे। गौरतलब है कि इस साल जुलाई में राकांपा का एक गुट राज्य में शिवसेना-भाजपा सरकार में शामिल हो गया था। इसका नेतृत्व अजित पवार ने ही किया था और उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। उनके साथ आठ अन्य विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली थी।
असम विधानसभा का बजट 17 फरवरी से
असम, गुवाहाटी : असम विधानसभा का इस वर्ष का बजट सत्र 17 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। राज्यपाल...
Read more