महाराष्ट्र, मुंबई : शेयर बाजार में आज मजबूत शुरुआत हुई और सेंसेक्स 150 अंक चढ़ा। इसके विपरीत निफ्टी 19400 के करीब पहुंच पहुंचा। प्री-ओपनिंग में बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 122 अंक यानी 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 65209.46 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 40.40 अंक यानी 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 19,387.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वैश्विक बाजारों में मजबूत धारणा के बीच घरेलू बाजारों में आज कारोबार की शुरुआत सकारात्मक रुख के साथ हो सकती है। सुबह 6:50 बजे, गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स 35 अंक बढ़कर 19,480 के स्तर पर पहुंच गया, जो कि निफ्टी फ्यूचर्स के बुधवार के बंद स्तर के मुकाबले है। वहीं वैश्विक मोर्चे पर अमेरिकी बाजारों ने लगातार चौथे दिन तेजी का सिलसिला जारी रखा। इसके अलावा एशियाई बाजारों में भी शुरूआती कारोबार के दौरान बढ़त दर्ज की गई और निक्केई 225, टोपिक्स, कोस्पी और एसएंडपी 200 जैसे प्रमुख सूचकांक 0.3 प्रतिशत तक बढ़ गए।
प्रधानमंत्री ने वितरित किये रोजगार मेले में 51 हजार नियुक्ति पत्र
नई दिल्ली : प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार मेले के तहत सरकारी...
Read more