महाराष्ट्र, मुंबई : बॉलीवुड के कलाकार अपनी छोटी-छोटी बातों को सोशल मीडिया पर शेयर करने से नहीं चूकते। इस कड़ी में इंस्टाग्राम पर अभिनेता विक्की कौशल और कैटरीना कैफ माता लक्ष्मी की पूजा करते नजर आ रहे हैं। फोटो में दोनों को साधारण घरेलू अंदाज में देखा जा सकता है। कटरीना ने गुलाबी सलवार के साथ एक सफेद कुर्ता पहना है और उनके सिर पर पीले रंग का दुपट्टा है। वहीं विक्की को सफेद कुर्ता पायजामा में देखा जा सकता है। उनके इस पोस्ट पर भूमि पेडनेकर, निमरत कौर और कई सितारों ने हार्ट इमोजी शेयर किया है। इसके अलावा फैंस को भी यह तस्वीर पसंद आ रही है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा बहुत सुंदर दूसरे यूजर ने लिखा शुभ दीपावली…आपके परिवार में खुशियां प्यार और मां लक्ष्मी का वास हो दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!’ इसके अलावा और भी यूजर्स इस फोटो की जमकर तारीफ कर रहे हैं।गौरतलब है कि बीती रात विक्की कौशल और कटरीना को अमृतपाल सिंह बिंद्रा की दिवाली पार्टी में देखा गया था। इस दौरान एक्ट्रेस काली साड़ी में दिखी थीं, जबकि विक्की एथनिक लुक में नजर आए थे।
बेमौसम बरसात ने ली 20 लोगों की जान
गुजरात, अहमदाबाद : गुजरात में बेमौसम बरसात के दौरान बिजली गिरने की घटनाओं में 20 लोगों की मौत हुई है।...
Read more