महाराष्ट्र, मुंबई : महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है। चुनाव आयोग ने बताया कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोटिंग होगी। चुनाव एक ही चरण में होगा। वहीं इसके नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। चुनाव के लिए अधिसूचना 22 अक्तूबर को जारी की जाएगी। नामांकन की अंतिम तिथि 29 अक्तूबर होगी और नामांकन की जांच 30 अक्तूबर का की जाएगी। नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 4 नवंबर होगी। महाराष्ट्र में 9.63 करोड़ मतदाता है, जिनमें से 1.85 युवा मतदाता हैं। राज्य में 118600 पोलिंग बूथ होंगे। वोटिंग के लिए पीडब्ल्यूडी और महिला बूथ भी बनाए जाएंगे। पोलिंग लाइन के बीच में कुर्सी या बेंच की व्यवस्था की जाएगी। मालूम हो महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए किसी भी गठबंधन को 145 सीटें चाहिये होंगी। महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है। चुनाव आयोग ने कहा कि मुंबई में वोटिंग को सही रखने और मतदाताओं की शिकायत के बाद पोलिंग स्टेशन और सुविधाओं में सुधार किया गया है। चुनाव आयोग ने कहा कि बुजुर्ग मतदाताओं को घर से वोट देने की सुविधा होगी। केंद्रीय चुनाव आयोग ने कहा कि मतदान केंद्र की अधिकतम दूरी दो किलोमीटर से ज्यादा नहीं होगी।
सोनोवाल तीन दिवसीय सिंगापुर यात्रा पर
नई दिल्ली : केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्वानंद सोनोवाल सिंगापुर समुद्री सप्ताह में भाग लेने के लिए सिंगापुर...
Read more