महाराष्ट्र, मुंबई : बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिल रही लगातार धमकियों को देखते हुए अपनी सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से सचेत हो गए हैं। सूत्रों की माने तो भाईजान ने अपने लिए एक और बुलेटप्रूफ निसान पेट्रोल एसयूवी खरीदी है। बॉलीवुड के दबंग खान सलमान के पास पहले से ही एक बुलेटप्रूफ निसान पेट्रोल है और अब उन्होंने एक और निसान पेट्रोल दुबई से मंगाई है, जो कि सुरक्षा और पावर के मामले में जबरदस्त है और इसकी कीमत 2 करोड़ रुपये बताई जाती है। नई गाड़ी में कई खूबियां हैं को इसे सुरक्षा के दृष्टिकोण से खास बनाती हैं। उदाहरण के लिए इसमें एक्सप्लोसिव इंडिकेटर लगाए गए हैं और इसकी ग्लास शील्ड काफी मोटी है, जिसके चलते पॉइंट ब्लैंक बुलेट शॉट से बचाव किया जा सके। इतना ही नहीं इस गाड़ी के शीशे इस तरह बनाए गए हैं कि बाहर से देखने वाले को यह पता नहीं चल पाता है कि ड्राइवर या फिर पीछे बैठा शख्स किस जगह पर है। सलमान खान ने हाल ही में लैंड रोवर रेंज रोवर एसयूवी भी खरीदी है और अक्सर इसके साथ देखे भी जाते रहे हैं। मालूम हो कि बीते दिनों मुंबई में एनसीपी नेता और अपने बेहद अजीज दोस्त बाबा सिद्दिकी की हत्या के बाद से सलमान खान की सुरक्षा की पुख्ता करने की कोशिशें तेज हो गई हैं। दरअसल, सलमान खान लंबे समय से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर हैं और उनके मुंबई स्थित घर पर गोलीबारी भी हो चुकी है। अब बाबा सिद्दिकी की हत्या के बाद से मामला और बिगड़ गया है और ऐसे में फिलहाल सलमान बेहद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में बिग बॉस की शूटिंग कर रहे हैं।
79.23 प्रतिशत मतदान
असम, गुवाहाटी : असम में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 79.23 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। एक अधिकारी ने...
Read more