महाराष्ट्र, मुंबई : महाराष्ट्र की सियासी संकट को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर को झटका लगा है। बागी विधायकों की याचिका पर डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल को नोटिस थमाया गया है। अब मामले की अगली सुनवाई 11 जुलाई को होगी। अदालत के इस कदम से एकनाथ शिंदे की गुड को बड़ी राहत मिली है। बागी पक्ष का कहना था कि जब उनके खिलाफ अविश्वास का नोटिस दिया था तो उसे डिप्टी स्पीकर ने सदन में रखे बगैर कैसे खारिज कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने शिवसेना के नेताओं अजय चौधरी, सुनील प्रभु को भी नोटिस जारी किया है। इन सभी लोगों से शीर्ष अदालत ने 5 दिन के भीतर अपना जवाब दाखिल करने के लिए कहा है। उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक संकट के बीच एकनाथ शिंदे गुट ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। बागी विधायकों का कहना था कि डिप्टी स्पीकर को हटाने की अर्जी अभी लंबित है, इसलिए अर्जी पर फैसला होने से पूव वो विधायकों को अयोग्य नहीं ठहराने पर फैसला नहीं ले सकते।
सोनोवाल तीन दिवसीय सिंगापुर यात्रा पर
नई दिल्ली : केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्वानंद सोनोवाल सिंगापुर समुद्री सप्ताह में भाग लेने के लिए सिंगापुर...
Read more