महाराष्ट्र, मुंबई : शिवसेना के राज्यसभा सांसद अपने ट्वीट को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। वह अपनी बातों को ट्वीट के जरिए अनोखे ढंग से पेश कर लोगों को पढ़ने को मजबूर कर देते हैं। अब उनके ताजा ट्वीट को लेकर महाराष्ट्र की सियासत में एक तरफ से चर्चा छिड़ गई है। उन्होंने आज सुबह ही शायर जौन एलिया का एक शेर ट्वीट करते हुए लिखा अब नही कोई बात खतरे की, अब सभी को सभी से खतरा है। इस ट्वीट में उन्होंने देवेंद्र फडणवीस, महाराष्ट्र मुख्यमंत्री कार्यालय, एकनाथ शिंदे, उद्धव ठाकरे और प्रियंका गांधी को टैग किया है। उनके इस ट्वीट ने एक बार फिर राज्य के राजनीति में चल रहे उठापटक की ओर इशारा किया है। कहा तो यह भी जा रहा है कि उन्होंने अपने ट्ववीट से संकेत दिया है कि शिवसेना आने वाले समय में कोई बड़ा फैसला ले सकती है। इसके अलावा महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के भविष्य को लेकर भी इस ट्वीट से कयास लगने लगे हैं।
सोनोवाल तीन दिवसीय सिंगापुर यात्रा पर
नई दिल्ली : केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्वानंद सोनोवाल सिंगापुर समुद्री सप्ताह में भाग लेने के लिए सिंगापुर...
Read more