पश्चिम बंगाल, कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद भी मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी का खेल जारी है। आज भाजपा को उस वक्त तगड़ा झटका लगा जब पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय ने आज घर वापसी की।
उन्होंने पार्टी मुख्यालय में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की और उनकी मौजूदगी में उन्होंने फिर से दामन थामा। उनके बेटे मुकुल रॉय मैं भी घर वापसी की।
इस मौके पर मंत्री सुब्रत मुखर्जी समेत पार्टी के अन्य सीनियर नेता भी मौजूद थे। इस दौरान पत्रकारों से भी बातचीत में मुकुल रॉय ने कहा कि वर्तमान हालात में कोई भी भाजपा में नहीं रह सकता।
उन्हें खुशी है कि वे घर वापसी कर रहे हैं। आज पुराने लोगों के बीच आकर उन्हें सुखद अनुभव हो रहा है। वही ममता ने कहा कि घर का व्यक्ति घर आ चुका है और उनके साथ उनका किसी भी तरह का कोई मतभेद नहीं है।
उन्होंने यह भी संकेत दिया कि जल्द ही कई नेता घर वापसी करेंगे।