मणिपुर, इंफाल : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की असम और मिजोरम की तीन दिवसीय यात्रा से पहले कांग्रेस ने यात्रा कार्यक्रम में मणिपुर को शामिल न करने पर सवाल उठाया। कांग्रेस महासचिव (संचार प्रभारी) जयराम रमेश ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री 14 मार्च से असम और मिजोरम का तीन दिवसीय दौरा करेंगे। लेकिन मणिपुर उनके कार्यक्रम में क्यों नहीं है? कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मणिपुर का दौरा न करने के लिए हमला कर 8रही है, साथ ही जातीय संघर्ष से ग्रस्त पूर्वोत्तर राज्य में स्थिति से निपटने के लिए केंद्र की आलोचना भी कर रही है। पार्टी ने मोदी की मॉरीशस यात्रा को लेकर उन पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि यह लगातार यात्रा करने वालों का समय है, जबकि मणिपुर के लोग उनकी यात्रा का इंतजार कर रहे हैं। कांग्रेस की तरह असम के राष्ट्रीय स्तर के मानवाधिकार कार्यकर्ता डॉ. दिव्यज्योति सैकिया ने भी यह सवाल उठाया है कि हिंसाग्रस्त मणिपुर में मानवाधिकार उल्लंघन होने के बावजूद केंद्रीय गृह मंत्री वहां न जाकर दूसरे राज्यों में घूम रहे हैं। यह दुर्भाग्यजनक है। आखिरकार कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे गृह मंत्री क्यों मणिपुर नहीं जाना चाहते हैं। इसका जवाब उन्हें देश की जनता को देना चाहिए। मालूम हो कि मई 2023 से इम्फाल घाटी स्थित मैतेई और आसपास की पहाड़ियों पर स्थित कुकी-जो समूहों के बीच जातीय हिंसा में 220 से अधिक लोग मारे गए हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं।
बाजाशेयरर रहा बंद
नई दिल्ली : इस्लाम धर्म लंबियों का पवित्र त्योहार ईद उल फितर के मौके पर आज नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई)...
Read more