मणिपुर, इंफाल : मणिपुर सुरक्षा बलों ने इंफाल पश्चिम जिले के घने जंगलों में एक लक्षित अभियान के दौरान हथियारों का एक बड़ा जखीरा जब्त किया है। भारतीय सेना के जवानों और मणिपुर पुलिस कमांडो की संयुक्त टीम ने इलाके में अवैध हथियारों के भंडार के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद लोइतांग खुल्लेन गांव के पास सैंडम हिल रेंज में दफन शस्त्रागार की खोज की। तलाशी के दौरान ताजा मिट्टी को देखने के बाद, टीम ने मैगजीन के साथ एक सेल्फ-लोडिंग राइफल, एक 9 एमएम पिस्तौल, दो हैंड-हेल्ड रेडियो सेट और दो नंबर 36 हैंड ग्रेनेड बरामद किए। अधिकारियों का मानना है कि हथियारों को भविष्य में इस्तेमाल के लिए विद्रोही तत्वों द्वारा रणनीतिक रूप से छिपाया गया था। आगे की जांच और कानूनी कार्यवाही के लिए पूरे जखीरे को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया है। मालूम हो कि बीती 13 फरवरी को राष्ट्रपति शासन लागू होने के करीब एक सप्ताह बाद राज्यपाल ने तमाम भूमिगत और उग्रवादी संगठनों को इन लूटे गए हथियारों की वापसी के लिए एक सप्ताह का अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि उसके बाद बड़े पैमाने पर सैन्य कार्रवाई शुरू की जाएगी। लेकिन उस दौरान करीब चार सौ हथियार ही जमा हुए। क्या राष्ट्रपति शासन से मणिपुर में जमीनी हालात सुधरेंगे?
बाजाशेयरर रहा बंद
नई दिल्ली : इस्लाम धर्म लंबियों का पवित्र त्योहार ईद उल फितर के मौके पर आज नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई)...
Read more