मणिपुर, इंफाल : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व सांसद राहुल गांधी आज मणिपुर की राजधानी इंफाल पुहंचे हैं। इस बीच खबर है कि उनके काफिले को रोक लिया गया है। जानकारी के मुताबिक इंफाल से कुछ दूरी पर विष्णुपुर जिले में कांग्रेस नेता के काफिले को रोका गया है। इलाके में अशांति का हवाला देकर पुलिस ने यह कदम उठाया है। इस बीच कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि राहुल गांधी के काफिले को बिष्णुपुर के पास पुलिस ने रोक दिया है। पुलिस का कहना है कि वे हमें इजाजत देने की स्थिति में नहीं हैं। राहुल गांधी का अभिवादन करने लिए लोग सड़क के दोनों ओर खड़े हैं। हम समझ नहीं पा रहे हैं कि उन्होंने हमें क्यों रोका है? गौरतलब है कि राहुल गांधी आज से 2 दिनी यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वह राहत शिविरों का दौरा करेंगे। वे इंफाल और चुराचांदपुर में नागरिक समाज के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे। वे राहत शिविरों का दौरा भी करेंगे।
वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर हुआ महंगा
नई दिल्ली : तेल विपणन कंपनियों ने पिछले सितंबर की तरह इस बार भी 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी गैस...
Read more