मणिपुर, तेंगनौपाल : मणिपुर के तेंगनौपाल जिले में सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान के दौरान हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने एक बयान में कहा है कि समुकोम क्षेत्र से दो पिस्तौल, तीन स्थानीय रूप से निर्मित तोपें (पोंपी), 7.62 मिमी के आठ कारतूस, पिस्तौल के दो कारतूस, नौ आईईडी, आठ ग्रेनेड, 36 हैंड ग्रेनेड और दो वॉकी-टॉकी सेट बरामद किए गए। मालूम हो कि इससे पहले सीमा पार तस्करी को खत्म करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए असम राइफल्स के जवानों ने मणिपुर से 2.4 करोड़ रुपये मूल्य की 350 बोरी अवैध सुपारी की एक बड़ी खेप पकड़ी। असम राइफल्स के अनुसार यह बरामदगी मणिपुर के चूड़ाचंदपुर जिले के खुगा गांव में हुई। असम राइफल्स ने खुगा में स्थापित वाहन चेक पोस्ट पर एक काफिले को रोका और जांच करने पर पता चला कि वाहनों में 350 बोरी अवैध सुपारी भरी हुई थी, जिसे कवर और डिब्बों के नीचे छिपाया गया था।
बैठकों में अब नहीं होगा अधिकारियों के पदनामों का उल्लेख
हिमाचल प्रदेश, शिमला : हिमाचल प्रदेश के विभिन्न विभागों की बैठकों की कार्यवाही में अब अधिकारियों के नाम या पदनामों...
Read more