पंजाब, चंडीगढ़ : राज्य में सत्ता बदलने के साथ ही प्रशासनिक स्तर पर फेरबदल करना एक परंपरा है। इससे पंजाब की आम आदमी पार्टी (आप) भी अछूती नहीं रही। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी कल रात एक आदेश जारी कर 10 जिलों के जिला उपायुक्त का तबादला कर दिया है। इस आदेश के तहत अमृतसर के जिला उपायुक्त गुरप्रीत सिंह खैरा को बदलकर उनके स्थान पर मुक्तसर साहिब को लाया गया है, जबकि पटियाला के जिला उपायुक्त संदीप हंस को बदलकर होशियारपुर, पठानकोट के जिला उपायुक्त संयम अग्रवाल को बदलकर मालेरकोटला का जिला उपायुक्त बनाया गया है।
इसके अलावा मुक्तसर साहिब के जिला उपायुक्त हरप्रीत सिंह सूडान को अमृतसर, फरीदकोट के जिला उपायुक्त हरबीर सिंह को बदलकर पठानकोट, विशेष सचिव प्रशासनिक अमित तलवार को बदलकर एसएएस नगर का जिला उपायुक्त नियुक्त किया गया है। अतिरिक्त सचिव समन्वय साक्षी साहनी को पटियाला में डीसी तैनात किया गया है। अमृतसर के अतिरिक्त जिला उपायुक्त (साधारण) रूही दूग्ग को पदोन्नति देते हुए फरीदकोट का जिला उपायुक्त बनाया गया है।
इसी तरह पटियाला के अतिरिक्त जिला उपायुक्त (विकास) प्रीति यादव को रोपड़ और हिमांशु अग्रवाल को फाजिल्का का जिला उपायुक्त बनाया गया है। इनके अलावा आईएएस अधिकारी सोनाली गिरी, ईशा, बबीता, माधवी कटारिया और अपनीत रियात की नियुक्ति के आदेश बाद में जारी किए जाएंगे।