असम, गुवाहाटी: असम कैबिनेट की एक अहम बैठक आज दिसपुर में आयोजित हुई। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसलों लिए गए। इसकी जानकारी कैबिनेट के प्रवक्ता पियूष हजारिका ने दी।
- मंत्री ने बताया कि अब से हर महीने के 10 तारीख को सीधे बैंक अकाउंट में हिताधिकारीयों को पेंशन राशि मिलेगा। कुशल कुवर वृद्ध पेंशन ,इंदिरा मिरी विधवा पेंशन, और दीनदयाल दिब्यांग योजना के हिताधिकारीयों को भी महीने के 10 तारीख को सीधे सीधे पेंशन का पैसा मिलेगा। आज हुए कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री ने समाज कल्याण विभाग को यह निर्देश दिए हैं।
- इसके अलावा इस बैठक में बीटीआर के लिए बोडोलैंड वेलफेयर विभाग गठन करने का भी फैसला लिया गया। बोडोलैंड वेलफेयर विभाग बीटीआर के चार जिलों के सरकारी कामकाजों की देखरेख करेगा।
- इसके साथ ही एपीएससी की तरफ से बोडोलैंड में भी स्टाफ कॉलेज का गठन किया जायेगा।
- इसके साथ ही बैठक में असम के सभी जिलों में विभिन्न योजनओं के तहत चल रहे कामकाजों के निरिक्षण के लिए एक अभिभावक मंत्री का चयन किया गया हैं। अभिभावक मंत्री मुख्यमंत्री को अपने अपने जिले के कामकाजों का ब्योरा देंगे।