नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज के बजट की महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में कैबिनेट ने कोविड और किसानों के संबंध में कुछ अहम फैसले किए।
इस बारे में स्वास्थय मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि 23 हजार करोड़ का पैकेज कोविड के लिए मंजूर किया गया है। यह रकम कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में खर्च किया जाएगा और इसका इस्तेमाल राज्य और केंद्र सरकार साथ मिलकर करेंगे। वही कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने एक बार फिर साफ किया कि कृषि कानूनों के जरिए किसानों के हितों के साथ किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जिस एपीएमसी पर भ्रम फैलाया जा रहा है उसे और मजबूत करने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने किसानों से एक बार फिर आंदोलन समाप्त करने की अपील की।एपीएमसी को खत्म नहीं किया जाएगा। कृषि कानूनों के लागू होने के बाद, एपीएमसी को केंद्र के इंफ्रास्ट्रक्चर फंड से करोड़ों रुपये प्राप्त होंगे, जो उन्हें मजबूत करेगा और अधिक किसानों के लिए उपयोगी होगा।
गौरतलब है कि 1 दिन पूर्व ही प्रधानमंत्री ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया है। विस्तार के बाद आज पहली बार कैबिनेट की बैठक हुई।