नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। बैठक के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि कैबिनेट ने जम्मू कश्मीर में जल विद्युत परियोजना के प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा दी है। इसका निर्माण चिनाब नदी पर किया जाएगा और इससे 540 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा। इस परियोजना पर 23,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके निर्माण होने से स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
इसके अलावा भी बैठक कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। इनमें इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक को 820 करोड़ रुपये का वित्तीय समर्थन और पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) को अब दिसंबर 2024 तक बढ़ाया जाना शामिल है। गौरतलब है कि सरकार इसके तहत स्ट्रीट वेंडर्स को सात फीसदी की सब्सिडी पर लोन मुहैया कराती है। उन्होंने कहा कि वेंडिंग जोन्स को 5800 से बढ़ाकर 10,500 कर दिया गया है। हमारा लक्ष्य है कि 2024 तक 40 लाख वेंडर को लाभ पहुंचाया जाए।
स्वनिधि से समृद्धि योजना के अंतर्गत अब तक विभिन्न योजनाओं से 16.7 लाख लाभार्थियों को फायदा मिला है। अन्य फैसलों की बात करें तो दस राज्यों में 2542 टावरों को 2जी से 4जी में अपग्रेड किया जाएगा। ये टावर देश के दस राज्यों में है। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि ये सभी टावर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हैं, इनमें आत्मनिर्भर भारत में बने 4जी कोर नेटवर्क, रेडियो नेटवर्क एवं टेलीकॉम नेटवर्क का इस्तेमाल किया जाएगा। इन सभी को बीएसएनएल ही अपग्रेड करके संचालित करेगा। इसके अलावा सरकार की ओर से बताया गया कि इनके लिए 2426 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। इसके अलावा सरकार ने पी एंड के फर्टिलाइजर सब्सिडी बढ़ाने को मंजूरी दी और 60,939 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी देने का फैसला भी किया है।