नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में अब कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं। हालात के पटरी पर लौटने को देखते हुए दिल्ली सरकार ने अनलॉक 3 की घोषणा की।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में लॉकडाउन में छूट देने की घोषणा की। इनमें बाजारों को खोलें और स्कूलों के बंद रहने की घोषणा शामिल है। उन्होंने बताया कि यह सभी छूट सुबह 5 बजे से होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी कार्यालयों सरकारी कार्यालयों में अब ग्रुप ए के कर्मचारियों की सत प्रतिशत उपस्थिति रह सकती है, लेकिन अन्य 50 प्रतिशत कर्मचारी ही कार्यालय आ सकेंगे।
निजी कार्यालयों में सिर्फ 50 प्रतिशत को ही आने की अनुमति होगी। प्राइवेट ऑफिस 50 फीसदी क्षमता के साथ उन्होंने कहा कि यह छूट महज एक सप्ताह के लिए लागू होगी। इस दौरान अगर मामले बढ़ते हैं तो सरकार और कड़े कदम उठाएगी। इन एक सप्ताह में अगर हालात सामान्य रहते हैं तो यह छूट आगे भी जारी रहेगी।
क्या रहेंगी खुली
-50 फीसदी के साथ रेस्त्रां खुल सकेंगे
-सभी बाजार परिसर, शॉपिंग मॉल सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक खुले रह सकेंगे।
-धार्मिक स्थल खुलेंगे लेकिन श्रद्धालुओं को अंदर प्रवेश करने की अनुमति नहीं जाने की
-एक जोन में एक ही साप्ताहिक बाजार खोलने की अनुमति
-शादी ब्याह की अनुमति लेकिन पार्टी पर रोक। केवल 20 लोग नहीं ले सकेंगे भाग
-अंतिम संस्कार में भी 20 लोग ही हो सकते हैं शामिल
क्या रहेगा बंद
-किसी भी तरह के सामाजिक, राजनीतिक, खेल संबंधी, मनोरंजक, अकादमिक, सांस्कृतिक, धार्मिक त्योहार संबंधी भीड़ इकट्ठे पर रहेगी रोक
-सभी तरह के शिक्षण संस्थाएं रहेंगे बंद
-स्विमिंग पूल, स्टेडियम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सिनेमा थिएटर और मल्टीप्लेक्श भी रहेंगे बंद
-स्पा, जिम, योगा संस्थान, पब्लिक पार्क और गार्डन भी रहेगा बंद