नई दिल्ली : मारुति सुजुकी ने नए साल में अपने कल सभी मॉडल्स की कीमतों में 4.3 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की है। यह बढ़ी हुई कीमतें शनिवार से ही लागू हो गई। कंपनी ने कहा है कि कमोडिटी प्राइस और प्रोडक्शन कॉस्ट की कीमत बढ़ने की वजह से व्हीकल की कीमत बढ़ाई जा रही हैं।
सभी मॉडल्स की कीमत में कंपनी ने 0.1 से 4.3 प्रतिशत तक का इजाफा किया है। कंपनी ने कहा है कि उसके सभी मॉडलों की एक्स शोरुम कीमतों में औसतन 1.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। मारुति सुजुकी ऑल्टो से लेकर एस क्रॉस तक 3.15 लाख से लेकर 12.56 लाख रुपए तक की कार बनाती और बेचती है।
गौरतलब है कि मारुति सुजुकी ने 2021 में भी 3 बार कीमतें बढ़ाई थीं। पिछले साल जनवरी में कंपनी ने 1.4 प्रतिशत कीमतें बढ़ाईं, जबकि अप्रैल में 1.6 प्रतिशत और फिर उसके बाद सितंबर में 1.9 प्रतिशत कीमत बढ़ाई गई थी। कंपनी ने 2021 में कुल मिलाकर 4.9 प्रतिशत तक कीमतों में बढ़ोतरी की।
अभी पिछले महीने ही कंपनी ने कहा था कि स्टील, एल्यूमीनियम, कॉपर, प्लास्टिक की कीमत में बढ़ोतरी की वजह से कंपनी के प्रोडक्शन कॉस्ट में पिछले 1 साल में काफी बढ़ोतरी हुई है। जिसकी मार से कंपनी को बचाने के लिए कंपनी के प्रोडक्ट्स की कीमतों में बढ़ोतरी करने की जरूरत पड़ी है