महाराष्ट्र, मुंबई : मारुति सुजुकी को बड़ा झटका लगा है। इसकी बाजार हिस्सेदारी 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष में गिरकर 43 फीसदी पर आ गई है। यह 8 वर्षों का निचला स्तर है। कंपनी को तीन वर्षों में 8 प्रतिशत घाटा हुआ है। 2013-14 में इसकी बाजार हिस्सेदारी 42 प्रतिशत थी। कंपनी लंबे समय तक भारतीय यात्री कारों के बाजार में अपनी हिस्सेदारी 50 प्रतिशत के ऊपर ही बनाए रखी और 2020 तक 51 प्रतिशत थी। इसके कई कारण हैं। दुनिया में उथल-पुथल और कोरोना की घटनाएं लंबे समय तक रहीं।
कुछ देशों में तनाव का असर भी घरेलू वाहन बिक्री पर दिखा है। मारुति सुजुकी ने कहा कि नई अर्टिगा की बुकिंग अगले हफ्ते से शुरू हो जाएगी। 11 हजार रुपये देकर इसे बुक किया जा सकता है। इसका नया वर्जन अगले हफ्ते ही लॉन्च किया जाएगा। इसके पहले के वर्जन की अब तक 7.5 लाख बिक्री हो चुकी है। इसमें एडवांस टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है और 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन भी है। यह मॉडल सीएनजी में भी मिलेगा।