गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने कहा है कि मेघालय को 16 मेट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति जारी रहेगी। मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा से साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बातचीत में उन्होंने यह आश्वासन दिया।
उन्होंने संगमा से अपील की कि वे मेघालय होते हुए असम के बराक घाटी में ऑक्सीजन तथा अन्य सामान लेकर जाने वाली गाड़ियों के आवागमन को सुचारू रूप से चलने की व्यवस्था करें।
उनका कहना था कि ऐसे महामारी के समय में पूर्वोत्तर के सभी राज्यों को परस्पर सहयोग से कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि असम के ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट से मेघालय को ऑक्सीजन की आपूर्ति लगातार बहाल रहेगी।
वहीं दूसरी ओर असम और मेघालय दोनों सरकारें कोविड 19 टीकों की 100 खुराक के आदान-प्रदान पर सहमत हुई हैं। पड़ोसी राज्य के साथ कोविदशील्ड टीकों की 100 खुराक के साथ कोवैक्सिन टीकों की 100 खुराक का आदान-प्रदान करने का निर्णय भी लिया है।