नई दिल्ली: देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर धीरे-धीरे कम हो रहा है। एक समय चार लाख पार कर चुके रोजाना दर्ज किये जाने वाले मामले अब 30-40 हजार के बीच है। कोरोना की दूसरी लहर कम होने के बाद ज्यादातर राज्यों में लॉकडाउन हटाकर अनलॉक शुरू किया जा रहा है।
हालांकि पाबंदियों में पूरी तरह ढील नहीं दी गई है। इन सबके बीच गृह मंत्रालय ने कोविड दिशा निर्देश को 31 अगस्त तक बढ़ा दिया है। ताजा दिशानिर्देश में राज्यों को कन्टेन्मेंट जोन में सख्ती जारी रखने को कहा गया है। गौरतलब है कि देश में आज कोविड-19 के 43,654 नए मामले आए, जिससे संक्रमण के कुल मामले 3,14,84,605 पर पहुंच गए, जबकि 640 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 4,22,022 हो गयी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,336 की वृद्धि के साथ 3,99,436 हो गयी, जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.27 प्रतिशत है। कोविड-19 से उबरने वाले मरीजों की राष्ट्रीय दर 97.39 प्रतिशत हो गयी है।
आंकड़ों के मुताबिक कोविड-19 के लिए 17,39,857 नमूनों की जांच की गयी और इसके साथ ही अब तक कुल 46,09,00,978 नमूनों की जांच की जा चुकी है। दैनिक संक्रमण दर 1.73 प्रतिशत थी, जो अब बढ़कर 2.51 प्रतिशत हो गयी है। साप्ताहिक संक्रमण दर 2.36 प्रतिशत है।