असम, तिनसुकिया : असम के तिनसुकिया विधानसभा से लगातार दुसरी बार जीत हासील कर विधायक संजय किसान को असम के मुख्यमंत्री हिमंत विशव शर्मा मंत्री मंडल मे कैबीनेट मंत्री श्रम एंम जनजाति कल्याण विकाश मंत्री बनाये जाने से तिनसुकिया वासीयों मे खुसी की लहर थी ।
मंत्री बनने के बाद मंत्री संजय किसान आज सुबह जब अपने घर तिनसुकिया पहुंचे तो मंत्री संजय किसान का स्वागत उनके परिवार वालो के साथ साथ कई लोगो ने भी असम का प्रतीक फुलाम गमछ पहना कर पुरे गर्म जोसी के साथ किया गया ।
वहीं आज श्रम एंम जनजाति कल्याण विकाश मंत्री संजय किसान अपने परिवार के साथ असम मे विख्यात बरडुबी घंटी (टिलींगा) मंदिर मे जाकर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद मांगे । बरडुबी घंटी (टिलींगा) मंदिर प्रांगण मे भी लोगो के साथ साथ भाजपा कार्यकताओं ने भी जमकर फुलाम गमछ पहना कर स्वागत किया ।
आप को मालुम हो की विगत कार्यकाल मे मंत्री संजय किसान का काम करने का तरीका को लोगो ने बेहद पसंद किया था । यही कारण है कि लोगो ने इस बार मंत्री संजय किसान को जीत हासील करा कर विगत बार की अपेक्षा इस बार भारी मतो से जीत दिलाई ।