असम, गुवाहाटी: असम के पूर्व मंत्री एवं दक्षिण करीमगंज के विधायक सिद्दीकी अहमद आज कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं।
उन्हें 9 जून को सांस लेने में तकलीफ और सीने में जकड़न की शिकायत के बाद ग्रीन हील्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कोविड-19 पॉजिटिव होने के बाद उन्हें कोविड वार्ड में स्थानांतरित किया गया है।
उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसकी पुष्टि करते हुए लिखा की पिछले पांच-छह दिनों से उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों खुद की जांच करवाएं और आइसोलेशन पर रहे।
गौरतलब है कि वे पिछले एक दशक से हृदय संबंधी जटिलताओ के साथ मधुमेह और उच्च रक्तचाप से पीड़ित हैं। 2001 में पहली बार विधायक चुने गए अहमद तरुण गोगोई सरकार में मंत्री भी रहे थे। इस बार फिर वह विधायक बने हैं।