असम, गुवाहाटी : कांग्रेस ने आज मांग की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) विनोद राय को मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग)-2 सरकार को टूजी स्पेक्ट्रम घोटाले का इस्तेमाल कर गिराने की साजिश में अपनी कुटिल भूमिका के लिए देश से बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए।
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने दावा किया कि हाल ही में कांग्रेस नेता संजय निरुपम से राय के माफी मांगने के साथ ही संप्रग सरकार को अस्थिर करने की साजिश का पर्दाफाश हो गया है। उन्होंने कहा कि राय ने टूजी स्पेक्ट्रम आवंटन पर कैग की रिपोर्ट में सिंह का नाम नहीं लेने के लिए दबाव डालने वाले सांसदों में से एक के रूप में गलत तरीके से निरुपम का नाम लेने के लिए माफी मांगी।
आज गुवाहाटी के राजीव भवन संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि संप्रग सरकार को गिराने की आपराधिक साजिश इस तरह से काफी बड़ी है। देश को पता होना चाहिए कि सच की पुष्टि हो चुकी है भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हमारी सरकार को बदनाम करने की साजिश रची थी और विनोद राय इसमें एक पक्ष थे। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विनोद राय और अन्य सभी राष्ट्र से बिना शर्त माफी मांगें और साजिश में अपनी बेईमान भूमिका को स्वीकार करें।
उल्लेखनीय है कि राय ने हाल ही में निरुपम द्वारा दायर मानहानि मामले के जवाब में उनसे बिना शर्त माफी मांगी थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि निरुपम उन सांसदों में से एक थे, जिन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नाम को टूजी स्पेक्ट्रम नीलामी पर सरकार की ऑडिट रिपोर्ट से बाहर रखने के लिए दबाव बनाना चाहा था।