नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजराइल के पीएम नफ्ताली बेनेट से फोन पर बात की। प्रधानमंत्री मोदी ने खुद ट्वीट कर जानकारी दी। उन्होंने लिखा प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट से बात करके खुशी हुई। इजराइल के नेतृत्व के लिए उन्हें मेरी बधाई। गौरतलब है कि पिछले 12 साल से इजराइल की बागडोर संभालने वाले पूर्व पीएम बेंजामिन नेतन्याहू का कार्यकाल खत्म हो गया है। नफ्ताली बेनेट ने देश के नए प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की। इससे पहले इजराइली पीएम नफ्ताली बेनेट ने ट्वीट कर 15 अगस्त के मौके पर भारत को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी थी।
इसके एक दिन बाद पीएम मोदी ने नफ्ताली बेनेट फोन पर बातचीत की। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में बताया हमने भारत-इजरायल सहयोग के सभी क्षेत्रों की समीक्षा की और विशेष रूप से प्रौद्योगिकी और नवाचार में हमारी सामरिक साझेदारी की जबरदस्त क्षमता पर सहमति व्यक्त की। नफ्ताली बेनेट से पहले पूर्व पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और पीएम मोदी के बीच काफी अच्छे संबंध रहे हैं। पीएम मोदी ने उसी रिश्ते को आगे बढ़ाने की पहल की है। पीएम मोदी ने आगे बताया कि भारत और इजराइल के बीच संबंध में ठोस कदमों पर चर्चा की गई और अहम निर्णय लिए गए। इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि दोनों विदेश मंत्रालय भारत-इजरायल रणनीतिक साझेदारी को और समृद्ध बनाने के लिए एक रोडमैप तैयार करने पर काम करेंगे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दोनों देशों के शीर्ष नेताओं ने कई और मुद्दों पर बात की। पीएम मोदी ने देश में कृषि, पानी, रक्षा और सुरक्षा व साइबर सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में इजराइल के साथ भारत के मजबूत सहयोग पर जोर दिया। बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने यहूदी त्योहार रोश हशनाह के लिए इजराइल पीएम और वहां के निवासियों को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दीं।