उत्तर प्रदेश, बनारस : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अक्तूबर को रिंग रोड-2 के किनारे मेहंदीगंज के कल्लीपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। एनएच-2 से रिंग रोड को जोड़ने वाली जगह से कुछ ही दूरी पर स्थित जनसभा स्थल पर एक लाख से ज्यादा की भीड़ जुटने की उम्मीद है। ऐसे में जिला प्रशासन पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाओं को भी दुरुस्त किया जा रहा है।
रिंग रोड-2 के पैकेज-1 सहित तीन दर्जन से ज्यादा परियोजनाओं की सौगात देने वाराणसी आ रहे प्रधानमंत्री की जनसभा स्थल के लिए 40 बीघा खेत को समतल किया जाएगा। इसमें 36 बीघा भूमिधरी व 12 बीघा सरकारी गाटा प्रभावित हो रहा है। हार्वेस्टर मशीन से धान की फसल की कटाई कर उसे किसानों के घर भेज जा रहा है और किसानों को उनकी फसलों का मुआवजा देने के लिए राजस्व विभाग सर्वे कर डाटा तैयार कर रहा है।
उधर, पीएम के आगमन की तैयारियों के लिए शनिवार को प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा ने सर्किट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की और जिम्मेदारी सौंपी। पीएम मोदी वाराणसी में करीब ढाई घंटे रुकेंगे। पीएमओ से मिले संकेत के अनुसार, पीएम बाबतपुर एयरपोर्ट से सीधे जनसभा स्थल पहुंचेंगे। पीएम मोदी का 25 को सिद्धार्थ नगर में भी कार्यक्रम है। ऐसे में यह तय नहीं कि पीएम पहले वाराणसी आएंगे या सिद्धार्थ नगर से लौटकर यहां पहुंचेंगे।