नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम को सुबह छह बजे संबोधित करेंगे। इसकी जानकारी खुद प्रधानमंत्री ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर की है। इस बार योग दिसव का थीम तंदुरुस्ती के लिए योग है।
गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी और सामूहिक प्रतिबंधों के बीच आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर उन्होंने आगे लिखा कि शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग का अभ्यास जरूरी है।
वे कल योग कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। गौरतलब है कि अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस प्रतिवर्ष 21 जून को मनाया जाता है। यह दिन वर्ष का सबसे लम्बा दिन होता है और योग भी मनुष्य को दीर्घ जीवन प्रदान करता है। पहली बार यह दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया, जिसकी पहल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नें 27 सितम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण से की थी।
उन्होंने कहा था कि योग भारत की प्राचीन परम्परा का एक अमूल्य उपहार है यह दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक है; मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य है; विचार, संयम और पूर्ति प्रदान करने वाला है तथा स्वास्थ्य और भलाई के लिए एक समग्र दृष्टिकोण को भी प्रदान करने वाला है। यह व्यायाम के बारे में नहीं है, लेकिन अपने भीतर एकता की भावना, दुनिया और प्रकृति की खोज के विषय में है।
हमारी बदलती जीवन- शैली में यह चेतना बनकर, हमें जलवायु परिवर्तन से निपटने में मदद कर सकता है। तो आयें एक अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस को गोद लेने की दिशा में काम करते हैं।