मुरादाबाद : मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना इलाके में कांठ रोड पर दीवान शुगर मिल के पास मंगलवार सुबह करीब साढ़े छह बजे ट्रक ने बुलेट में टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद बुलेट और ट्रक में आग लग गई। जिसमें बुलेट सवार कपड़ा व्यापारी के बेटे अभिषेक बजाज और उनके साथ मौजूद राहुल कुमार की मौत हो गई। हादसे के बाद कांठ रोड पर जाम लग गया था। पुलिस ने वाहनों को हटवाने के बाद यातायात चालू कराया। मझोला के मानसरोवर कॉलोनी निवासी मनोज बजाज की कपड़े की दुकान है। बताया जा रहा है कि सिविल लाइंस थानाक्षेत्र के पीएसी नया गांव निवासी राहुल कुमार (20) कपड़े की दुकान पर काम करता है। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया। सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। जले हुए वाहनों को सड़क किनारे करवाने के बाद यातायात चालू करा दिया गया गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
79.23 प्रतिशत मतदान
असम, गुवाहाटी : असम में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 79.23 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। एक अधिकारी ने...
Read more