नई दिल्ली : देश में ई-वाहनों की खुदरा बिक्री 2021-22 में तीन गुना से ज्यादा बढ़कर चार लाख इकाई के पार पहुंच गई। कुल बिक्री में दोपहिया वाहनों का सबसे ज्यादा योगदान रहा। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के मुताबिक, पिछले वित्त वर्ष के दौरान कुल 4,29,217 ई-वाहन बिके। 2020-21 में 1,34,821 ई-वाहन बिके थे।आंकड़ों के मुताबिक 2019-20 के दौरान देश में 1,68,300 ई-वाहन बिके थे। 2021-22 के दौरान इलेक्ट्रिक यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री तीन गुना तेजी के साथ 17,802 इकाई पर पहुंच गई।
2020-21 में यह आंकड़ा 4,984 इकाई रहा था। कुल बिक्री में टाटा मोटर्स की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा रही। कंपनी ने 15,198 ई-वाहन बेचे। इस दौरान उसकी बाजार हिस्सेदारी 85.37 फीसदी रही। 1,115 ई-वाहनों की बिक्री के साथ एमजी मोटर दूसरे, महिंद्रा 156 के साथ तीसरे व ह्यूंडई मोटर 128 इकाई के साथ चौथे स्थान पर रही। ई-दोपहिया वाहनों की बिक्री 5 गुना बढ़कर 2,31,338 इकाई पहुंच गई। 2020-21 में 41,046 ई-दोपहिया वाहन बिके थे। इस कड़ी में हीरो इलेक्ट्रिक 65,303 इकाई की बिक्री के साथ शीर्ष पर रही।