जम्मू: पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद का भतीजा मुबश्शिर आजाद समर्थकों सहित भाजपा में शामिल हो गया। गुलाम नबी आजाद कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर के बड़े नेताओं में शुमार हैं ऐसे में उनके भतीजे के समर्थकों सहित भाजपा में शामिल होने से प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है।
भाजपा मुख्यालय त्रिकुटा नगर में प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना व वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में मुबश्शिर आजाद पार्टी में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने दशकों तक कांग्रेस की निस्वार्थ सेवा की है, लेकिन वर्तमान नेतृत्व ने उनका अपमान किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें पूरा सम्मान दिया है। इससे उनका झुकाव भाजपा की तरफ हुआ। भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश एवं समाज के हित में काम कर रहे हैं और लगातार उन पर लोगों का विश्वास बढ़ रहा है।
कांग्रेस अंदरूनी कलह में उलझी हुई है, जबकि मोदी के नेतृत्व में जमीन पर लोगों के कल्याण का काम हो रहा है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना ने कहा कि इससे न केवल डोडा जिले में भाजपा मजबूत होगी बल्कि पूरे प्रदेश में पार्टी के प्रति समाज के हर वर्ग के लोगों का विश्वास बढ़ेगा।
पीडीपी, कांग्रेस और नेकां ने सत्ता में रहते हुए लोगों के हित में कोई काम नहीं किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सक्षम नेतृत्व में भाजपा ने प्रदेश में विकास व जमीनी स्तर पर लोकतंत्र को मजबूत करने के ठोस कदम उठाए हैं। इस अवसर पर भाजपा एसटी मोर्चा के अध्यक्ष हारून चौधरी, कार्यालय सचिव तिलक राज गुप्ता, मीडिया सचिव डॉ. प्रदीप महोत्रा और संजय बख्शी आदि मौजूद रहे।